महापौर का अलग अंदाज, समर्थकों के साथ नगाड़ा बजाते नजर आए | mayor's different style, Dance with supporters

महापौर का अलग अंदाज, समर्थकों के साथ नगाड़ा बजाते नजर आए

महापौर का अलग अंदाज, समर्थकों के साथ नगाड़ा बजाते नजर आए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: January 4, 2020 4:31 am IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। महापौर डॉ अजय तिर्की का कई रूप आपने देखा होगा महापौर के रूप में शहर की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही एक डॉक्टर के रूप में वह कई बार अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पढ़ें- ई-सिगरेट बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, धूम्रपान की अन्य सामग्री सहित पान…

मगर आज हम आपको जो तस्वीर दिखाने जा रहे हैं वह महापौर डॉ अजय तिर्की की अलग रूप की है कांग्रेस की जीत के जश्न के साथ ही नए वर्ष के आगमन की खुशी और खुद के महापौर के रूप में दूसरी पारी की शुरुआत की।

पढ़ें- दुर्ग के अंडा और अछोटी गांव में बाघ ने किया मवेशी का शिकार, पंजों क…

तैयारी और उसके जश्न में डूबे डॉक्टर अजय तिर्की जसपुरिया नगाड़ा बजाते नजर आ रहे हैं और उनके साथ कुछ लोग झूमते नजर आ रहे हैं यह तस्वीर इसलिए भी खास है कि इस वीडियो में बज रहा धून किसी पेशेवर वादक के रूप में सुनाई दे रहा है महापौर डॉक्टर अजय तिर्की गले में जसपुरिया बाजा लटकाये हुए हैं और लोग झूम रहे हैं।

पढ़ें- विधायक देवती कर्मा के PSO ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी

जश्न में डूबे तिर्की