मस्जिद का माइक ऑन करके सो गए मौलवी, रात भर आती रहीं तरह-तरह की आवाजें, वायरल वीडियो... देखिए | Maulvi forgot to turn off the mike of mosque, all kinds of voices kept coming through the night, watch viral video ...

मस्जिद का माइक ऑन करके सो गए मौलवी, रात भर आती रहीं तरह-तरह की आवाजें, वायरल वीडियो… देखिए

मस्जिद का माइक ऑन करके सो गए मौलवी, रात भर आती रहीं तरह-तरह की आवाजें, वायरल वीडियो... देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: February 20, 2021 9:36 am IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो (Viral Video) के के संबंध में दावा किया जा रहा है कि एक मौलवी मस्जिद का माइक बंद करना भूल गए, इसके बाद पूरी रात माइक पर लोगों को उनके खर्राटे सुनाई देते रहे।

ये भी पढ़ें: बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मारते हुए खाई में पलटी बस, आरक्षक की मौत, बस सवार 12 यात्री घायल

मौलवी की इस गलती के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, कुछ लोग जमकर मजे ले हैं, वायरल वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मौलवी कैसे बेफिक्र होकर सो रहे हैं और उनके खर्राटों की आवाज दूर तक गूंज रही है। एक ट्विटर यूजर @ dapakiguy92 द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मौलवी साहब माइक ऑन करके सो गए’।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”ht” dir=”ltr”>Molvi sahab mic on kr k sogaye  <a href=”https://t.co/kjBypHqGZh”>pic.twitter.com/kjBypHqGZh</a></p>&mdash; Arnold (@dapakiguy92) <a href=”https://twitter.com/dapakiguy92/status/1362075794256912387?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 17, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: CISF जवान ने ग्रामीण पर चलाई गोली, गंभीर हालत में अपोलो रेफर

इस ट्वीट को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं, मौलवी के इस वीडियो को लेकर लोग मजाकिया अंदाज में मजेदार Memes शेयर कर रहे हैं, हालांकि इस वीडियो के बारे में यह नहीं पता चल पाया है कि वीडियो कहां का है और कब का है।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल महाशिवरात्रि के दिन राजिम माघी पुन्नी मेला में करेंगे…