9 वर्षीय मासूम से करा दी जाए मौलाना की शादी, रेप का आरोप वापस लेने घिनौनी पेशकश | Maulana's marriage to 9-year-old innocent Disgusting offer to withdraw charges of rape

9 वर्षीय मासूम से करा दी जाए मौलाना की शादी, रेप का आरोप वापस लेने घिनौनी पेशकश

9 वर्षीय मासूम से करा दी जाए मौलाना की शादी, रेप का आरोप वापस लेने घिनौनी पेशकश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: August 13, 2020 2:05 am IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी में 9 वर्षीय मासूम से रेप की कोशिश करने वाला मौलाना अरशद रहमानी के समर्थन में एक बेहद घिनौनी पेशकश सामने आई है।

ये भी पढ़ें- देश भर में उत्साह से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही मथुरा समेत सभी राधाकृष्ण

मौलाना अरशद रहमानी मासूम से दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा जा चुका है, वहीं उसे बचाने के लिए पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है और केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- घर में घुसकर 3 बदमाशों ने की हॉस्टल संचालक की हत्या, किराए से कमरा लेने

वहीं इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई है, दरअसल मौलाना को बचाने में लगे कुछ लोग रेप का केस वापस लेने के लिए नौ साल की मासूम की शादी दुष्कर्म के आरोपी टीचर से कराने की घिनौनी कह रहे हैं,इस पेशकश से पूरे मुस्लिम समाज में रोष का माहौल है।

 
Flowers