गजब ठाठ हैं मौलाना साहब के! शादी घर में पहुंचकर निकाह पढ़ने से किया इंकार, क्योंकि दूल्हे ने खुद की शादी में कर दिया डांस | maulana refuses for nikah after grooms dances on dj in uttar pradesh kairana

गजब ठाठ हैं मौलाना साहब के! शादी घर में पहुंचकर निकाह पढ़ने से किया इंकार, क्योंकि दूल्हे ने खुद की शादी में कर दिया डांस

गजब ठाठ हैं मौलाना साहब के! शादी घर में पहुंचकर निकाह पढ़ने से किया इंकार, क्योंकि दूल्हे ने खुद की शादी में कर दिया डांस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: March 23, 2021 2:44 pm IST

कैराना: शादी-ब्याह में आपने मामा, फूफा और जीजा को नाराज होते तो सुना होगा। लेकिन क्या आपने सुना है कि शादी में मौलाना ही नाराज हो गया और उसने निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया। हैरानी की बात ये है कि मौलाना साहब इसलिए नाराज हो गए थे क्योंकि दूल्हे ने डीजे धून सुनते ही कार पर चढ़ गया और डांस करने लगा। इसी बात से नाराज होकर मौलाना ने निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने दूसरे मौलाना को बुलाकर निकाह संपन्न करवाया।

Read More: Chhattisgarh Naxal Attack: सीएम भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर जताया शोक, कहा- यह घटना निंदनीय

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के कैराना का है, जहां दो दिन पहले दिल्ली से दो बारात आई थी। बारात के दौरान जैसे ही बारात दुल्हन के घर आई, वैसे ही दूल्हे कार से बाहर निकल आए और उसके ऊपर चढ़कर डांस करने लगे। इसी बात से मौलाना नाराज हो गए और निकाह पढ़ने से मना कर दिया।

Read More: Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में 5 जवान शहीद, 12 जवान घायल, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने जताया दुख

वहीं, इसके बाद लड़की के परिजनों ने दूसरे मौलाना को बुलाया, जिसके बाद निकाह संपन्न हुआ। बताया गया कि मौलाना ने अपील की है कि अगर किसी शादी में डीजे बजाया जाए, तो कोई भी निकाह न पढ़े। शादी में डीजे बजने के कारण मस्जिद के इमाम के निकाह नहीं पढ़ने की हर तरफ तारीफ भी हो रही है।

Read More: लंबे समय बाद जमकर बोला गब्बर का बल्ला, अंग्रेजों के सामने टीम इंडिया ने रखा 317 रनों का विशाल लक्ष्य