नुसरत जहां के समर्थन में आईं केंद्रीय मंत्री, साड़ी-सिंदूर लगाकर थिरकने पर मौलाना ने दी थी ये नसीहत.. देखिए | Union minister came in support of Nusrat Jahan

नुसरत जहां के समर्थन में आईं केंद्रीय मंत्री, साड़ी-सिंदूर लगाकर थिरकने पर मौलाना ने दी थी ये नसीहत.. देखिए

नुसरत जहां के समर्थन में आईं केंद्रीय मंत्री, साड़ी-सिंदूर लगाकर थिरकने पर मौलाना ने दी थी ये नसीहत.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: October 8, 2019 2:57 am IST

नई दिल्ली। नवरात्रि के मौके पर दुर्गा भक्ति में नाचना टीएमसी सांसद नुसरत जहां को महंगा पड़ गया। मौलाना ने नुसरत को नसीहत दी है कि वो अपना नाम और धर्म बदल लें। मौलाना की माने तो नुसरत की ये हरकत इस्लाम और मुस्लिमों को बदनाम कर रही हैं।

पढ़ें- जल्द बंद होगा 2000 का नोट! जानिए क्या कर रही है सरकार

नवरात्रि के मौके पर नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ दुर्गा पंडाल में थिरकीं थी। इस पर मौलाना ने खेद जताते हुए नुसरत जहां पर निशाना साधा था। साड़ी के साथ माथे पर सिंदुर लगाए नुसरत अपने पति और परिवार वालों के साथ जमकर थिरकीं थीं।

पढ़ें- 65 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 1500 रुपये मासिक पेंशन देंगे, क…

हालांकि केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी ने उनका समर्थन किया है। मंत्री ने कहा कि निजी पसंद का सम्मान किया जाना चाहिए और भारतीय महिलाएं आमतौर पर अपने पति के धर्म से जानी जाती है। दारूल उलूम देवबंद से जुड़े मुफ्ती असद कासमी ने कहा था कि सांसद को अपना नाम और धर्म बदल लेना चाहिए, क्योंकि वह अपने कार्यों से इस्लाम और मुस्लिमों को बदनाम’ कर रही हैं।

पढ़ें- भिखारी के पास इतनी दौलत कि रात भर गिनते रहे पुलिस वाले, मौत के बाद जांच करने …

ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत

 
Flowers