कचरे से बिजली बनाने का सपना हुआ मटियामेट, शहर में स्थापित एशिया का पहला वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बिकने की कगार पर | Mattiamat dreams of creating electricity from waste Asia's first waste to energy plant set up in city on verge of sale

कचरे से बिजली बनाने का सपना हुआ मटियामेट, शहर में स्थापित एशिया का पहला वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बिकने की कगार पर

कचरे से बिजली बनाने का सपना हुआ मटियामेट, शहर में स्थापित एशिया का पहला वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बिकने की कगार पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: February 15, 2020 2:29 am IST

जबलपुर । शहर को स्मार्ट सिटी की दौड़ में तो आ गया, लेकिन सफाई पर हर महीने करोड़ों रुपए खर्च करने वाला नगर निगम बदहाल व्यवस्था में सुधार लाने में बुरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।

ये भी पढ़ें- राजधानी में चौथे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन, बाॅलिवुड और…

कचरे से बिजली बनाने के लिए जबलपुर में एशिया का पहला वेस्ट टू एनर्जी प्लांट तक स्थापित कराया गया था, लेकिन प्रशासनिक अव्यवस्थाओं और बेपटरी सफाई व्यवस्था के चलते ये प्लांट भी बिकने की कगार पर पहुंच चुका है। हालांकि अधिकारी इसमें अपनी नाकामी होने से साफ इनकार कर रहे हैं। निगम अधिकारियों का दावा है कि एशिया का पहला वेस्ट टू एनर्जी प्लांट एस्सेल कंपनी की अंदरूनी व्यवस्थाओं के गड़बड़ा जाने के चलते बिक रहा है।

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस पर हमला, कहा कुनीतियों और सत्ता के दुरुप…

महानगर की शक्ल लेते शहर में कचरे के अंबार इसकी तरक्की में रोड़ा बने हुए हैं, शहर के लगातार बिगड़ती सफाई व्यवस्था के हालातों ने विपक्ष को भी सत्ता और अधिकारियों पर हमले का मौका दे दिया है।

 
Flowers