पेंड्रा। मरवाही में वोटिंग की तारीख नजदीक आ गई है। 3 नवंबर को मतदाता वोटिंग करेंगे। वहीं चुनाव प्रचार भी अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव सहित अन्य मंत्री और नेता जोर-शोर से चुनावी सभाएं कर रहे हैं।
Read More News: मरवाही में भाजपा ने झोंकी ताकत, जनसभा में आज पूर्व सीएम रमन सहित कई दिग्गज होंगे शामिल
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चुनावी सभा में हुंकार भरते हुए मरवाही विधानसभा में प्रचंड बहुमत से जीत का दावा किया। इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने बीजेपी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला। मंत्री ने जोगी के जाति मामले पर कहा कि अब अमित जोगी किस बात का न्याय मांग रहे हैं।
Read More News: पार्टी और जनता से विश्वासघात नहीं करेंगे JCCJ विधायक : अमित जोगी, कहा- विधायकी से इस्तीफा देकर ही छोड़ेंगे पार्टी
बीजेपी ने ही जोगी परिवार के जाति का मामला उठाया था। अमित जोगी को सलाह देते हुए मंत्री ने कहा कि जोगी परिवार को न्याय अब न्यायालय में मिलेगा। मरवाही में जीत को लेकर कहा कि मरवाही का परिणाम जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल होगा। मरवाही शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा है। ऐसे में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में ही आएगा।
Read More News: CM भूपेश बघेल करेंगे मरवाही में चुनावी सभाओं को संबोधित, रमन सिंह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी करेंगे धुआंधार प्रचार