भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। फिर से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने पहले से ज्यादा सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
Read More News: कांग्रेस विधायक के बेटे ने महिला पटवारी को धमकाया, सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की कर रहे थे वकालत, वायरल हुआ ऑडियो
जिला प्रशासन ने फिर से मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी हैं। एसडीएम खुद इसकी निगरानी करेंगे। इसके अलवा थाना स्तर पर भी मास्क नहीं पहनने वालों की चेकिंग होगी।
Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2800 के पार, 1753 नए मरीजों की पुष्टि
आदेश के अनुसार घर से निकलने से पहले, सार्वजनिक जगह पर जाने से पहले मास्क जरूरी पहनना होगा। वहीं जो लोग सिर्फ दिखावे के लिए मास्क गले में लटकाते हुए पकड़े गए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रतिष्ठानों में मास्क और सेनीटाइजर नहीं रखने पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रतिष्ठान को तीन दिन के लिए सील किया जाएगा।
Read More News: ‘गोबर गाथा’: दो बैल से रोजाना 9 क्विंटल गोबर, एक हफ्ते में हितग्राही ने बेचे 12,800 का गोबर, जानिए पूरा माजरा