पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गणेश कुंजाम, गिधाली में देर रात हुआ अंतिम संस्कार | Martyr Ganesh Kunjam merged in Panchatatva

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गणेश कुंजाम, गिधाली में देर रात हुआ अंतिम संस्कार

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गणेश कुंजाम, गिधाली में देर रात हुआ अंतिम संस्कार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 19, 2020 3:24 am IST

रायपुर। कांकेर के शहीद जवान गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर उसके गृह ग्राम गिधाली पहुंच गया जहां तिरंगे के साथ रैली निकालकर सलामी दी गई और देर रात अंतिम संस्कार किया गया।

पढ़ें- आज से ‘रोका-छेका’ अभियान की शुरुआत, आवारा पशुओं को सुरक्षित रखना मकसद

इस दौरान प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांकेर सांसद, विधानसभा अध्यक्ष मनोज मंडावी समेत जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। 

पढ़ें- दुर्ग में 2 डाक्टर, तीन पुलिसकर्मी और सेक्टर 9 अस्पताल की 1 स्टॉप न…

बता दें कि इसके पहले रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने कंधा दिया साथ ही सीएम ने परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 20 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को कहा है।

पढ़ें- एक मात्र नक्सली मददगार को भाजपा से निष्कासित कर झीरम के दाग नहीं मि…

सीएम भूपेश बघेल खुद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा देने आगे आए और उन्होंने गणेश राम को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए ऐलान किया है कि जिस स्कूल में शहीद गणेश राम पढ़ते थे, उस स्कूल का नाम शहीद जवान के नाम से रखा जाएगा।