पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी ने ज्वॉइन की 'इंडियन आर्मी', लेफ्टिनेंट बनीं नितिका | Marty Major Vibhuti Dhoundiyal's wife joins 'Indian Army', Lieutenant Nitika in Pulwama attack

पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी ने ज्वॉइन की ‘इंडियन आर्मी’, लेफ्टिनेंट बनीं नितिका

पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी ने ज्वॉइन की 'इंडियन आर्मी', लेफ्टिनेंट बनीं नितिका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: May 29, 2021 8:20 am IST

नई दिल्‍ली। पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्‍नी नितिका कौल ने आज इंडियन आर्मी ज्‍वाइन कर ली है। नितिका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। नितिका ने आज भारतीय सेना की वर्दी पहनी और शहीद मेजर विभूति शंकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि 17 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शहीद हो गए थे।

पढ़ें- स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक के निधन को बताया दुखद, निजी अस्ताल में ली अंतिम सांस

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद ही पुलवामा के पिंगलान गांव में आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने एक ऑपरेशन चलाया था।

पढ़ें- मोदी सरकार से 15 सवालों के साथ पोस्टर जारी कर कांग्…

पिंगलान में चलाए गए इस ऑपरेशन में आतंकियों की गोली लगने से चार सैनिक शहीद हो गए थे। इन शहीदों में मेजर रैंक के ऑफिसर विभूति ढौंढियाल भी शामिल थे।

पढ़ें- करोड़पति निकला FCI का घूसखोर बाबू, अब तक 2 करोड़ 17…

पति की शहादत के बाद उनके नक्शेकदम पर चलते हुए निकिता ने सेना में सेवा करने का मन बना लिया था। निकिता ने तब कहा था कि विभु की राह पर चलना, उनके अधूरे काम को पूरा करना मेरा काम है और इसी तरह मैं उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहती हूं।

पढ़ें- बीच सड़क कार रोककर डॉक्टर दंपति की गोली मारकर हत्या..

इलाहाबाद से इम्तिहान पास करने के बाद वो पिछले साल से ही चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थीं।

 
Flowers