सना खान ने मौलाना से किया निकाह, कहा- अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, देखिए... | 'Married each other for sake of Allah': Sana Khan shares first wedding photo with husband Mufti Anas

सना खान ने मौलाना से किया निकाह, कहा- अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, देखिए…

सना खान ने मौलाना से किया निकाह, कहा- अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, देखिए...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:11 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:11 am IST

मुंबई: मुस्लिम धर्म गुरुओं से धमकी मिलने के बाद बॉ​लीवुड छोड़ने वाली एक्ट्रेस सना खान ने शादी कर ली है। सना की शादी को सुनकर आप ये सोच रहे हैं कि उन्होंने कोई एक्टर से शादी की है, तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल सना खान ने मौलाना अनस सैय्यद से शादी की है। सना खान ने अपने शौहर के साथ सोशल मीडिया एकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर की है। बताया जा रहा है कि सना और अनस ने 20 नवम्बर को शादी की थी। दोनों की शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: कांग्रेस में नहीं है नेतृत्व का कोई संकट, पार्टी में सोनिया, राहुल गांधी के लिए भरपूर समर्थन- खुर्शीद

सना ने इंस्टाग्राम पर अपने शौहर के साथ फोटो शेयर की है। फोटो में अनस सफेद शेरवानी पहने हैं। वहीं सना खान खुद लाल जोड़े में सजी बैठी हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाए। इसके साथ ही सना खान ने अपना नाम बदलकर सना सैय्यद खान कर लिया है।

Read More: MP उपचुनाव में भाजपा की जीत के पांच शिल्पकार! किसी की दांव पर लगी थी साख, किसी को था लोकप्रियता खत्म होने का डर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sayied Sana Khan (@sanakhaan21)

बताया गया कि अनस मोहम्मद एक मौलाना हैं और वे गुजरात में रहते हैं। अनस बिजनेसमैन भी हैं। उनकी शादी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वीडियो में सना खान अपने शौहर अनस खान का हाथ थामे सीढ़ियों सी नीचे आ रही हैं। वहीं एक दूसरे वीडियो में वे केक काटते नजर आ रही हैं।

Read More: सिडनी वन-डे से होगी ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत, भारतीय टीम में किसे मिली जगह ? कब कहां होंगे मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

गौरतलब है कि सना खान ने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया था। सना ने अपने पोस्ट में लिखा था कि मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और वो इसी सूरत में बेहतर होगी जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुक्म के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत व शोहरत को अपना मकसद न बनाए।

Read More: रॉकेट हमले के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर किया हमला

बल्कि गुनाह की जिंदगी से बच कर इंसानियत की खिदमत करे और अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीके पर चले। इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपनी शोबिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।

Read More: रायपुर में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व, कृषि मंत्री सहित बड़ी संख्या में लोगों ने की गायों की सेवा

सना ने आगे लिखा था कि तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त है कि आप मेरे लिए दुआ करें कि अल्लाह तआला मेरी दुआ कुबूल फरमाए और आइंदा मेरे अज़्म यानी अपने खालिक के हुक्म के मुताबिक और इंसानियत की खिदमत करते हुए जिंदगी गुजारने की तौफीक अता फरमाए और मुझे शोबिज के लिए आइंदा दावत न दी जाए।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार आर कृष्णा दास के पिता के. राम दास के निधन पर जताया दुःख, राज्यपाल ने भी दी शोकाकुल परिवार को सांत्वना

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sanakhan (@fan_of_sana_khan_)

 
Flowers