सुकमा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नक्सलियों की अलग अलग कमेटियों द्वारा बस्तर के कई इलाक़ों मे रैलियाँ कर विश्व महिला दिवस मनाने की ख़बर मिली है, वही नक्सलियों ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पिछले एक वर्षों में मारी गई महिला नक्सलियों के नामों की एक सूची जारी की है। नक्सलियों के दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो द्वारा जारी इस सूची में एक वर्ष मे मारी गई महिला नक्सलियों का नाम है।
सूची में 22 महिला नक्सलियों का नाम है, मारी गई महिला नक्सलियों मे रिंकी, जमुना, गीता, प्रमिला, माड़वी, मीना मड़कम, जोगी सोड़ी, सोमे कराम, लखे मड़कम, मासे, राधा, मंगली, बंडी, रामको, सिल्पा, गंगी भीमे, आयते, सुधरी भीमे, जैनी, रूकनी, सुगुना एवं बधरी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से इन महिलाओं ने रखी अपन…
इस बात की पुष्टी नक्सलियों के दक्षिण सब ज़ोनल ने की है, वहीं इससे पहले नक्सलियों के दरभा डिविजनल कमेटी के सचिव साईनाथ ने भी प्रेस नोट जारी कर महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने एवं पुलिस और केंद्र सरकार पर महिलाओं के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: Women’s Day: 2.5 लाख आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं …
Follow us on your favorite platform: