छत्तीसगढ़ की कई महिला खिलाड़ी लॉकडाउन की वजह से तमिलनाडु में फंसे, सीएम से लगाई वापस लाने की गुहार | Many women players of Chhattisgarh stranded in Tamil Nadu due to lockdown, requesting CM to bring back

छत्तीसगढ़ की कई महिला खिलाड़ी लॉकडाउन की वजह से तमिलनाडु में फंसे, सीएम से लगाई वापस लाने की गुहार

छत्तीसगढ़ की कई महिला खिलाड़ी लॉकडाउन की वजह से तमिलनाडु में फंसे, सीएम से लगाई वापस लाने की गुहार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: April 29, 2020 3:02 pm IST

रायपुर। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ की कई महिला खिलाड़ी तमिलनाडु के मदुरै में फंसे हुए हैं। ये सभी युवतियां रायपुर और धमतरी जिले की निवासी है। इन्होने सीएम भूपेश बघेल से वापस अपने घर बुलाने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश स्तरीय किक बाक्सिंग ई-टूर्नामेंट का आयोजन, 13 जिलों के 358 खिलाड़ियों …

इसके पहले भी प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने कोटा से वापस छात्रों को अपने प्रदेश लाकर छात्रों व परिजनों को बड़ी राहत दी है। वहीं कर्नाटक से भी नवोदय विद्यालय के छात्रों को वापस लाने के आदेश व व्यवस्था कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने कहा- ICC एक नियम और बनाए, छक्का मारने वाला बल्लेबा…

हालाकि इस बीच बड़ी खबर यह भी है कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने देश में विभिन्न स्थानों पर प्रवासी मज़दूर, तीर्थयात्री, पर्यटक, छात्र और अन्य व्यक्तियों को स्थानांतरण की अनुमति दी है। संबंधित राज्यों द्वारा एक दूसरे से परामर्श करने और पारस्परिक रूप से सहमत होने के बाद उन्हें एक से दूसरे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के बीच स्थानांतरित करने की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: धुरंधर बल्लेबाज ने पत्नी का स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर बनाया वीडियो, …

 
Flowers