राजधानी के कई मंदिर आरती और ज्योति कलश स्थापित करने के बाद बंद किए गए, श्रद्धालुओं से मंदिर नहीं आने की अपील | Many temples in the capital were closed after installing Aarti and Jyoti Kalash, an appeal to devotees not to come to the temple

राजधानी के कई मंदिर आरती और ज्योति कलश स्थापित करने के बाद बंद किए गए, श्रद्धालुओं से मंदिर नहीं आने की अपील

राजधानी के कई मंदिर आरती और ज्योति कलश स्थापित करने के बाद बंद किए गए, श्रद्धालुओं से मंदिर नहीं आने की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: March 25, 2020 6:10 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियातन रायपुर के सभी देवी मंदिरों में तड़के आरती और ज्योति कलश की स्थापना के बाद बंद कर दिए गए है।

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की अपील, वालंटियर बनकर कोविड 19 से बचाव और राहत कार…

कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए ऐहतियातन मंदिरों में श्रद्दालुओं के आने पर रोक लगाई गई है। ताकि लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सके। बात करें महामाया मंदिर की तो यहां परंपरागत तरीके से पूजापाठ के बाद 7 ज्योति कलश स्थापित की गई है।

पढ़ें- कोरोना के रोकथाम के लिए आगे आए स्पीकर, सांसद, विधायक सहित अन्य नेता..

आकाशवाणी काली माता मंदिर में 51 और यूनिवर्सिट परिसर स्थित बंजारी माता मंदिर में 21 ज्योति कलश स्थापित किए गए हैं। प्रबंधन कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर नहीं आने की अपील की है।