भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ कैबिनेट की आज बैठक होगी। बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इन प्रस्तावों में पीथमपुर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में विदेशी निवेशकों की आरक्षित भूमि में से करीब 72 हेक्टेयर भूमि देश और प्रदेश के निवेशकों के लिए अनारक्षित करने संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
ये भी पढ़ें- पेट दर्द का इलाज कराने आए दो युवकों को सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने …
मध्यप्रदेश MSME विकास नीति 2019 और मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति, 2019 के प्रस्ताव का भी अनुमोदन हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ केअर इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2012 एवं मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन योजना 2016 की जगह अब मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन नीति, 2019 किए जाने का अनुमोदन हो सकता है।
ये भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चिंग पैड तबाह, भारतीय सेना की कार्रवाई में कई …
इसके अलावा कैबिनेट में खनिज साधन विभाग मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 में संशोधन किए जाने पर मुहर लग सकती है। और नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019 और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की उद्योग संवर्धन नीति 2014 में संशोधन संबंधी प्रस्तावों पर फैसला लिया जा सकता है। सरकार पर्यटन विभाग की पर्यटन नीति में संशोधन को भी मंजूरी दे सकती है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/69wvtdnAzKE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>