आज से हो रहे कई बड़े बदलाव, सुबह 9 बजे से खुलेगे बैंक, ब्याज दर में कमी तो ई- टिकट हुआ महंगा | Many major changes are happening from today Banks will open from 9 am Reduction in interest rate, rail tickets expensive

आज से हो रहे कई बड़े बदलाव, सुबह 9 बजे से खुलेगे बैंक, ब्याज दर में कमी तो ई- टिकट हुआ महंगा

आज से हो रहे कई बड़े बदलाव, सुबह 9 बजे से खुलेगे बैंक, ब्याज दर में कमी तो ई- टिकट हुआ महंगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: September 1, 2019 1:45 am IST

नई दिल्ली । स्टेट बैंक समेत कई बैंक के लोन आज से रेपो रेट से लिंक हो रहे हैं। इससे कस्टमर्स को कम ब्याज देना होगा। इसके अलावा सरकारी बैंकों से 59 मिनट में होम, ऑटो और पर्सनल लोन की सुविधा शुरू होगी। SBI ने होम लोन की ब्याज दर में दशमलव दो शून्य फीसदी की कटौती की है। आज से होम लोन पर SBI की ब्याज दर आठ दशमलव शून्य पांच फीसदी होगी।

ये भी पढ़ें- नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार निलंबित, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस …

बैंक या पोस्ट ऑफिस से एक साल में एक करोड़ से ज्यादा निकासी करने पर दो फीसदी टैक्स काटा जाएगा। ऐसा डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से किया गया है। जनरल इंश्योरेंस कंपनियां अब वाहनों को भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं तोडफोड़ और दंगे जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान के लिए अलग से बीमा कवर उपलब्ध कराएंगी। वहीं, नए नियम के मुताबिक अब बैंक 10 बजे की जगह सुबह नौ बजे खुलेंगे।

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम ने सिंधिया की नाराजगी पर कही ये बात, भाजपा पर भी साधा नि…

वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिविजन ने सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सुबह नौ बजे खोलने का प्रस्ताव दिया है। आज से बैंकों को अधिकतम 15 दिनों में किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना होगा। केंद्र सरकार इस संबंध में बैंकों को गाइडलाइन जारी कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- स्कूल परिसर में 6 साल की मासूम से रेप मामले में गिरफ्तार हुए केंद्र…

आज से ऑनलाइन टिकट बुक कराना भी महंगा हो गया है…स्लीपर क्लास के लिए 20 रुपये सर्विस चार्ज, एसी क्लास के लिए सर्विस चार्ज 40 रुपए, भीम एप्लीकेशन से भुगतान करने पर स्लीपर के लिए सर्विस चार्ज 10 रुपये और एसी के लिए सर्विस चार्ज 20 रुपये लगेगा।

 
Flowers