शहाबुद्दीन को कई नेताओं ने दे डाली श्रद्धांजलि.. जेल प्रशासन ने मौत की खबरों को बताया अफवाह.. न्यूज एजेंसी ANI ने जताया खेद | shahabuddin death reason corona virus news Many leaders paid tribute to Shahabuddin .. Jail administration rumors of news of death

शहाबुद्दीन को कई नेताओं ने दे डाली श्रद्धांजलि.. जेल प्रशासन ने मौत की खबरों को बताया अफवाह.. न्यूज एजेंसी ANI ने जताया खेद

शहाबुद्दीन को कई नेताओं ने दे डाली श्रद्धांजलि.. जेल प्रशासन ने मौत की खबरों को बताया अफवाह.. न्यूज एजेंसी ANI ने जताया खेद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: May 1, 2021 6:24 am IST

पटना। बिहार के चर्चित बाहुबली और लोकसभा के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत की खबर को त‍िहाड़ जेल प्रशासन ने गलत बताया है। वहीं ब‍िहार में आरजेडी के कई नेताओं ने उन्‍हें श्रद्धांजल‍ि तक दे डाली है। राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव निराला यादव ने शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि कर दी है।

पढ़ें- नहीं मिल रहे हैं रेल यात्री.. 11 और ट्रेनों को किया…

पढ़ें- कोरोना काल…विधायक निधि को लेकर बवाल! कांग्रेस…

राजद महासचिव ने कहा कि दिल्ली के अस्पताल में पूर्व सांसद की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई।आपको बता दें क‍ि न्‍यूज एजेंसी एएनआई के शहाबुद्दीन की मौत की पुष्‍ट‍ि की है, हालांकि बाद में एजेंसी ने ट्वीट डिलीट करते हुए कहा कि राजद के प्रवक्ता और घरवालों के बयान के आधार पर उनकी मौत की खबर आई थी। एजेंसी ने मौत की खबर के लिए माफी मांग ली है।

पड़ें- कोरोना रिकवरी रेट सुधरा, बीते 24 घंटे में करीब 3 ला…

बता दें तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे शहाबुद्दीन को पिछले महीने 21 अप्रैल को ही दिल्ली के DDU अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती किया गया था। आरजेडी के पूर्व सांसद के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक तिहाड़ से पहले वे बिहार के भागलपुर और सीवान की जेल में भी लंबे समय तक रहे। साल 2018 में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए, लेकिन जमानत रद्द होने के कारण उन्हें वापस जेल जाना पड़ा।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ को मई के तीसरे हफ्ते मिलेगी सीरम और भारत बायोटेक से वैक्सीन, 50 लाख का है ऑर्डर, 1 मई स…

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने शहाबुद्दीन की मौत की खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा था कि शहाबुद्दीन का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने सोशल मीडिया पर चल रही शहाबुद्दीन की मौत की खबरों को खारिज कर दिया।