इंटरसिटी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों को ​नहीं मिल रहे यात्री, कोरोना के कारण सिर्फ 16 फीसदी लोग कर रहे सफर | Many express trains including Intercity are not getting passengers

इंटरसिटी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों को ​नहीं मिल रहे यात्री, कोरोना के कारण सिर्फ 16 फीसदी लोग कर रहे सफर

इंटरसिटी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों को ​नहीं मिल रहे यात्री, कोरोना के कारण सिर्फ 16 फीसदी लोग कर रहे सफर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: October 27, 2020 11:29 am IST

इंदौर। इंदौर में वर्तमान में रेलवे स्टेशन में 11 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है,लेकिन कई ट्रेनों की आधी से ज़्यादा सीटें खाली जा रही है। सबसे अधिक प्रभाव इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली इंटरसिटी पर दिखाई दे रही है,आलम ये है कि अब इस ट्रेन से केवल 16 फीसद यात्री ही सफर कर रहे है। इसके अलावा इंदौर-जयपुर से 40 तो पटना एक्सप्रेस में 50 फीसदी सीटें खाली जा रही है, हालांकि रेलवे को उम्मीद है कि धीरे धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

Read More News:  महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- झूठे प्रचार पर करोड़ों रुपए, जनता की परेशानियों पर खामोश

दरअसल लॉकडाउन के बाद इंदौर स्टेशन पर एक महीने पहले ट्रेनों का संचालन शुरू किया,वर्तमान में स्पेशल ट्रैन ही चलाई जा रही है। कई ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बन रही है,लेकिन इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाले इंटरसिटी को यात्री ही नहीं मिल रहे हैं।

Read More News:पूरा देश रेहड़ी पटरी वालों के श्रम का सम्मान करता है, घोटाले करने वालों ने गरीबों पर फोड़ा अपनी बेइमानी का ठीकरा – मोदी

रेलवे ने इंटरसिटी को शहर से जाने वाले यात्रियों की ज़रूरत के हिसाब से शुरू किया, लेकिन 84 फीसदी सीटें खाली जा रही है। ऐसा ही कुछ हाल जयपुर और पटना एक्सप्रेस में भी देखने को मिला,लेकिन अब इस ट्रैन में यात्री समय के साथ बढ़ने लगे है।

Read More News: ‘पीएम स्वनिधि योजना’ में आसानी से मिलेगा लोन, ब्याज में 7% छूट के साथ डिजिटल लेनदेन पर कैशबैक का भी ऑफर

इंदौर से चलने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रेस में 140 फीसदी यात्री मिल रहे है,निजामुद्दीन एक्सप्रेस में भी यात्रियों की सीटें 90 फीसद तक भर रही है। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने कहा कि कई ट्रेने भरी जा रही है,जबकि इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में सिर्फ इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ही ऐसी ट्रेन है जिसमें यात्री कम हैं, लेकिन धीरे धीरे संख्या बढ़ेंगी।

Read More News: मरवाही की महाभारत: राज्यसभा सांसद छाया वर्मा बोलीं- कांग्रेस के पक्ष में माहौल, होगी ऐतिहासिक जीत