मंतूराम का बयान, मेरे 1-2 स्टेप में बीजेपी की नैया डगमगाई, 16वें स्टेप में पार्टी से बाहर हो जाएंगे रमन | manturam attack raman singh, antagarh tape kaand latest news, manturam's statement on antagarh tape case

मंतूराम का बयान, मेरे 1-2 स्टेप में बीजेपी की नैया डगमगाई, 16वें स्टेप में पार्टी से बाहर हो जाएंगे रमन

मंतूराम का बयान, मेरे 1-2 स्टेप में बीजेपी की नैया डगमगाई, 16वें स्टेप में पार्टी से बाहर हो जाएंगे रमन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: September 17, 2019 6:19 am IST

रायपुर। अंतागढ़ मामले में मंतूराम पवार ने बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक उन्हें रमन सिंह, फिरोज सिद्दीकी और पुनीत गुप्ता की मौजूदगी में दिल्ली बुलाया गया था।

पढ़ें- वर्दी में रहते रेलवे के जवान नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल…

मंतूराम के मुताबिक दिल्ली में तीनों ने उन्हें नाम वापसी के लिए बधाई दी और कहा कि आपका क्षेत्र में जनाधार है आपको ही हमारी पार्टी को जीत दिलाना है।

पढ़ें-एमपी में बाढ़ से 10 हजार करोड़ का नुकसान, केंद्र से राहत राशि की मांग

मंतूराम कहते हैं कि उनकी तरफ से बीजेपी नेताओं ने कोर्ट में झूठा शपथ पत्र दाखिल किया, जबकि वे नागपुर में थे। उनका फर्जी हस्ताक्षर के जरिए शपथ पत्र दाखिल किया गया।

पढ़ें- जोगी को किया जायेगा उप जेल में शिफ्ट, स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल ने किया डिस्चार्ज

मंतू ने आगे कहा कि मेरे सिर्फ 1-2 खुलासे में बीजेपी की नैय्या डगमगा गई है मैं इस मामले में 16 खुलासा करने वाला हूं। इस खुलासे के बाद तो बीजेपी रमन सिंह को बाहर का रास्ता दिखा देगी।