मणिशंकर अय्यर ने जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे 36 केंद्रीय मंत्रियों को डरपोक और कायर बताया | Mani Shankar Aiyar described 36 Union ministers visiting Jammu and Kashmir as cowards

मणिशंकर अय्यर ने जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे 36 केंद्रीय मंत्रियों को डरपोक और कायर बताया

मणिशंकर अय्यर ने जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे 36 केंद्रीय मंत्रियों को डरपोक और कायर बताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : January 21, 2020/6:31 am IST

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 36 केंद्रीय मंत्रियों के जम्मू और कश्मीर दौरे पर निशाना साधा है। अय्यर ने भाजपा के नेताओं को कायर तक बताया।

पढ़ें- दक्षिण भारत में ब्रह्मोस से लैस सुखोई-30 MKI स्क्वॉड्रन टाइगर शार्क…

अय्यर ने कहा है कि 36 केंद्रीय मंत्रियों में 31 को जम्मू-कश्मीर भेजा गया जबकि सिर्फ पांच को मंत्रियों को कश्मीर भेजा गया। अय्यर ने मंत्रियों को कायर और डरपोक बताया कि कश्मीर में सिर्फ पांच लोगों को भेजा गया।

पढ़ें- आग की लपटों में घिरा 10 मंजिला टेक्सटाइल मार्केट, 50 से ज्यादा दमकल…

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अपने 36 मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर हालातों का जायजा लेने भेजा है। इनमें से केवल 5 मंत्री 4 दिनों में कश्मीर का दौरा करेंगे। बाकी, जम्मू इलाके की यात्रा करेंगे। इसे लेकर अधिकारियों ने बताया कि यात्रा पर आने वाले मंत्री लोगों से संवाद करेंगे और उनसे विकास के विषय पर बातचीत करेंगे। कश्मीर में सिर्फ पांच मंत्रियों के जाने पर अय्यर ने भाजपा के मंत्रियों को डरपोक बताया है।

पढ़ें- पति-पत्नी का हुआ ग्राहक और कॉलगर्ल के रुप में आमना-सामना, कॉमन फ्रे…

 अमेरिकी ठिकानों पर फिर हमला