गर्लफ्रेंड के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म देखने पहुंचा था युवक, 'मर्दानी' बनकर आ धमकी पत्नी, दोनों को धोया 'दबंग 3' स्टाइल में | man was watching mardaani 2 with girlfriend then wife reached and thrashed them

गर्लफ्रेंड के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म देखने पहुंचा था युवक, ‘मर्दानी’ बनकर आ धमकी पत्नी, दोनों को धोया ‘दबंग 3’ स्टाइल में

गर्लफ्रेंड के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म देखने पहुंचा था युवक, 'मर्दानी' बनकर आ धमकी पत्नी, दोनों को धोया 'दबंग 3' स्टाइल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : December 25, 2019/11:43 am IST

अहमदाबाद: हाल ही में रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही है। लेकिन सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में ये फिल्म एक अलग ही वजह से सुर्खियों में आ गई। दरअसल एक शादीशुदा युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मर्दानी फिल्म देखने थिएटर पहुंचा था। इसी दौरान युवक की पत्नी मर्दानी बनकर वहां आ धमकी और दोनों की दबंग स्टाइल में धुनाई कर दी। इस घटना के बाद पूरे थिएटर में हड़कंप मच गया।

Read More: पीएम मोदी ने ‘अटल मेडिकल युनीवर्सिटी’ की रखी आधारशिला, 25 फिट ऊंची ‘अटल प्रतिमा’ का अनावरण

मिली जानकारी के अनुसार मामला सोमवार का है। अहमदाबाद के आश्रम रोड इलाके में स्थित एक थिएटर में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दबंग 3 फिल्म देखने पहुंचा था। लेकिन हाउसफूल होने के चलते दोनों ने मर्दानी 2 देखने का फैसला लिया और कॉर्नर वाली सीट लेकर फिल्म देखने लगे। इसी दौरान किसी ने युवक की पत्नी को फोनकर इस बात की जानकारी दे दी। जानकारी मिलते ही युवक की पत्नी थिएटर में आ धमकी और देानों की पिटाई करनी शुरू कर दी।

Read More: पाकिस्तान कंगाल होने की कगार पर, FATF तय करेगा पाक का भविष्य

इस घटना के बाद पूरे थिएटर में हड़कंप मच गया। हालात ऐसे बने कि सुर​क्षाकर्मियों को कमान संभालनी पड़ी। लेकिन फिर भी हालात काबू से बाहर होने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने लेकर आई। हालांकि इस मामले में महिला की तरफ से कोई लिखित शिकायत ना किए जाने के बाद पुलिस ने तीनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शख्स की पत्नी एक अकाउंटेंट है और साथ में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाती है।

Read More: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया नमन, CAA,NRC पर किया केंद्र का बचाव