युवक ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से कहा- 'आप कोरोना से मर जाएं', शहंशाह ने दिया ये जवाब... | Man trolls Amitabh Bachchan, writes 'I hope you die with this COVID'; Big B gives a befitting reply

युवक ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से कहा- ‘आप कोरोना से मर जाएं’, शहंशाह ने दिया ये जवाब…

युवक ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से कहा- 'आप कोरोना से मर जाएं', शहंशाह ने दिया ये जवाब...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:07 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:07 am IST

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। बीते 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनके परिवार और चाहने वाले लोग अमिताभ बच्चन के लिए दुआ कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इस संकट के समय में भी महानायक को बद्दुआएं देने में लगे हुए हैं। ऐसे ही एक श्ख्स ने अ​मिताभ बच्चन के लिए कोरोना से मरने की बात कही है।

Read More: दफ्तर की महिलाओं ने BEO को चप्पलों से जमकर पीटा, कहा- संबंध बनाने के लिए बना रहा था दबाव, केस दर्ज, देखें वीडियो

दरअसल हाल ही में एक शख्स ने अमिताभ बच्चन के लिए कहा था कि, ‘मेरी इच्छा है कि आप कोविड-19 से मर जाएं।’ इस बात की जानकारी स्वयं अमिताभ बच्चन ने दी है। बता दें कि शहंशाह भले ही अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया में लगातार अपडेट कर रहे हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और फैंस से जुड़े रहने के लिए पोस्ट भी साझा करते रहते हैं। 

Read More: रामकथा वाचक संत ने किया दान, राममंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ राशि की घोषणा

अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने उनकी मौत के बारे में ऐसी बात करने वाले पर गुस्सा निकाला। बिग बी ने लिखा, ‘मिस्टर अज्ञात, आपने अपने बाप का नाम तक नहीं लिखा, क्योंकि आपको नहीं पता कि आपका बाप कौन है। यहां दो चीजें हो सकती हैं या मैं जिंदा रहूंगा या मर जाऊंगा। अगर मैं मर गया तो तुम एक सेलेब्रिटी के नाम पर अपनी भड़ास निकालने, निंदा करने का काम आगे नहीं कर पाओगे।’ 

Read More: टीवी शो ‘दिल तो हैप्पी है जी’ के एक्टर को गुंडों ने पीटा, सिर पर लगी चोट, जानिए वजह?

बिग बी ने ब्लॉग में आगे लिखा, ‘अफसोस कि आपके लिखे को नोटिस में लाने वाला नहीं रहेगा, क्योंकि जिस अमिताभ बच्चन पर आपने कटाक्ष किया, तब वह जिंदा नहीं रहेगा। लेकिन भगवान के आशीर्वाद से मैं बच गया तो फिर तुम लोगों के गुस्से का तूफान झेलोगे, केवल मेरी ओर से नहीं बल्कि मेरे नौ करोड़ फॉलोअर्स की तरफ से, और यह जान लो कि यह दुनिया भर में हैं, हर कौने में, पूरब से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक और यह केवल इस पेज की ईएफ यानी एक्सटेंडेंड फैमिली नहीं है बल्कि एक्सटर्मिनेशन फैमिली है। मुझे बस केवल यह कहना है- ‘ठोक दो साले को।’

Read More: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों को टेस्ट कराने की अपील.. ट्वीट कर दी जानकारी

अपने ब्लॉग के आखिरी में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘मारीच, अहिरावन, महिषासुर, असुर, उपनाम हो तुम;  हमारा यज्ञ प्रारम्भ होते ही, तुम राक्षसों की तरह तड़पोगे, जान लो इतना की अब तुम ही केवल समाज की आवाज ना हो;  चरित्रहीन, अविश्वासी, श्रद्धा हीन, लीचड़ तुम हो; जलो गलो पिघलो, बेशर्म, बेहया, निर्लज, समाज कलंकी।’ 

Read More: ओवैसी ने अयोध्या यात्रा का किया विरोध, कहा- राम मंदिर के भूमि पूजन में PM मोदी का शामिल होना शपथ का उल्लंघन

 
Flowers