मांग में सिंदूर भरकर युवक बोला- अब तुम मेरी पत्नी हो, एक महीने तक पूरी की हवस फिर कहा- अब तुम्हारा क्या काम... | man makes physical relation with girl name of marraige tries to kill her

मांग में सिंदूर भरकर युवक बोला- अब तुम मेरी पत्नी हो, एक महीने तक पूरी की हवस फिर कहा- अब तुम्हारा क्या काम…

मांग में सिंदूर भरकर युवक बोला- अब तुम मेरी पत्नी हो, एक महीने तक पूरी की हवस फिर कहा- अब तुम्हारा क्या काम...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: February 11, 2021 3:01 pm IST

मुजफ्फरपुरः जिले के बोचहां थाना क्षेत्र से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने पहले शादी का नाटक किया और उसके साथ हवस पूरी की। वहीं, जब युवती प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और घर से निकाल दिया। मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में प्रदर्शित झांकी के नर्तक दल ने सीएम भूपेश से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने भेंट किया उपहार

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने दोस्ती करते समय यह बात कही थी कि उसके पास काफी धन-दौलत है और युवती से शादी करना चाहता है। बताया गया कि दोनों के बीच बीते अक्टूबर में दोस्ती हुई थी। पीड़िता ने बताया कि एक दिन वह कोचिंग जा रही थी, इसी दौरान वह युवक आया और युवती को अपनी बाइक पर बैठकार मंदिर ले गया। वहां एक माला लेकर उसे पहना दिया और कहा, ’अब तुम मेरी पत्नी हो’।

Read More: मौनी आमवस्या पर प्रियंका गांधी ने गंगा में बेटी के साथ लगाई आस्था की डुबकी, योगी सरकार के हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा

पीड़िता ने आगे बताया कि शादी के बाद युवक उसे ससुराल के नाम पर दोस्त के घर पर ले गया। यहां आरोपी ने मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद उसने जबरन सेक्स किया। वहां उसे को सात दिनों तक रखा। ससुराल जाने की जिद पर आरोपी ने युवती को अपने एक मौसा के घर ले गया और वहां भी एक माह तक रखा और शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के ससुराल ले चलने के बार-बार दबाव बनाने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की।

Read More: नई शिक्षा नीति में 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं? जानिए क्या है पूरा मामला

पीड़िता ने बताया कि युवक लगभग एक महीने से ससुराल ले जाने के बजाए, यहां-वहां घूमाते रहा। इसी बीच युवती प्रेग्नेंट हो गई। युवती ने जब प्रेग्नेंट होने की बात युवक को बताई तो वह तमतमा उठा और उसने 27 जनवरी को युवती को अपनी बाइक पर बैठाकर अखाड़ाघाट पुल पर ले गया और गंडक नदी में धक्का देने का प्रयास करने लगा। लेकिन आरोपी की हरकत को देखकर पीड़िता के शोर मचा दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोग वहां आ पहुंचे। लोगों को देखकर आरोपी फरार हो गया।

Read More: कर्ज लेकर शव लेने अस्पताल को चुकाया था बिल, BMO ने गांव पहुंचकर वापस कराई राशि, हॉस्पिटल पर कार्रवाई की कही थी बात

इसके बाद किसी तरह युवती युवक के घर पहुंची पर ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया और उसके साथ मारपीट की। वहां से जान बचाकर युवती अपने ननिहाल चली गई है। इसके बाद कहीं आस न दिखा तो युवती ने थाने में जाकर न्याय की गुहार लगाई। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Read More: किसान रेल के बाद कृषि उड़ान संचालित करने का फैसला, जानिए क्या है मोदी सरकार का ऑपरेशन ग्रीन, किसे मिलेगा लाभ