कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि यहां रहने वाले एक शख्स की नैकरी छूट गई तो उसने पैसे के लिए पत्नी को जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया। इस दौरान दरिंदे पति ने अपनी पत्नी को कई बार अपने दोस्तों को भी परोस दिया। पहले तो महिला चुपचाप पति के अत्याचारों को सहती रही, लेकिन जब बात आपे से बहार हुई तो उसने पुलिस के पास पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर जिले के एक गांव में रहने वाले एक युवक की बीते दिनों नौकरी छूट गई। नौकरी छूटने के बाद युवक अपनी पत्नी से बार-बार पैसे की डिमांड करता था। लेकिन जब पत्नी भी पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी युवक ने पत्नी को ही जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया। महिला ने यह भी कहा कि उसके पति ने कई बार अपने दोस्तों को भी परोसा है।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति के दोस्तों ने कई बार उसके साथ रेप किया। पीड़िता के दोस्त हवस पूरी करने के बादले उसके पति को पैसे देते थे। महिला ने आगे बताया कि अगर वह मना करती तो उसका पति उससे मारपीट करता था। एक दिन उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया। पति के घर से निकाले जाने के बाद महिला अपनी बहन के घर बस्ती चली गई। पीड़िता ने बस्ती में ही थाने में जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Read More: NIA ने सार्वजनिक की झीरम घाटी में शामिल नक्सलियों की तस्वीरें, ईनाम का भी ऐलान
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1eKKXD_-3QU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
4 hours ago