बीयर पीकर शख्स ने 47 दिनों में कम किया 18 किलो वजन, भूख लगने पर पीता था 5 बीयर | man in america reduced 18kg weight just by drinking beer and intermittent fasting in 47 days

बीयर पीकर शख्स ने 47 दिनों में कम किया 18 किलो वजन, भूख लगने पर पीता था 5 बीयर

बीयर पीकर शख्स ने 47 दिनों में कम किया 18 किलो वजन, भूख लगने पर पीता था 5 बीयर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: April 6, 2021 1:18 pm IST

नई दिल्ली: वजन बढ़ना और मोटापा लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई हैै। मोटापा कम करने और वजन घटाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। वजन कम करने के लिए कुछ लोग दिन रात जिम में मेहनत करते हैं तो कुछ योगा और आयुर्वेदिक दवाओं का भी सहारा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको वजन कम करने का एक ऐसा मामला बता रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। 

Read More: जिला अस्पताल से फरार हुए चार कोरोना मरीज, मचा हड़कंप

दरअसल अमेरिका में रहने वाले डेल हॉल ने दावा किया है कि उसने बीयर पीकर 18 किलो वजन कम किया है। लेकिन डेल के दावे को लेकर लोग सवाल पूछने लगे हैं कि बीयर पीकर कोई अपना वजन कैसे कम कर सकता है। लेकिन डेल ने बताया कि वे सिर्फ चाय, कॉफी, बीयर और पानी पीकर वजन घटाने में कामयाब रहे। उनका कहना है कि जब भूख लगती थी तो वे 2 से 5 बीयर पी लेते थे। वे सिर्फ ग्रीन वेजिटेबल और लाइट फूड खाते थे। ऐसा उन्होंने 47 दिनों तक किया, जिसके बाद उनका 18 किलो वजन कम हो गया। 

Read More: तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढाई सरकार की चिंता, सामने आया मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा उन्होंने

बता दें कि डेल हॉल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी वजन घटाने को लेकर पोस्ट करते रहे हैं। वे अपने पोस्ट के माध्यम से बताते थे कि कैसे वे अपना वजन कम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हालाकि पहले लोग उनके ऊपर भरोसा नहीं करते थे। लेकिन जब उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया तो हर कोई हैरान है।

Read More: CG Lockdown: सिर्फ इन चार स्थानों पर लगेगा सब्जी बाजार, कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी आदेश

 
Flowers