नहीं पूरी हुई हवस तो प्रापर्टी डिलर के बेटे ने किया युवती को आग के हवाले, डॉक्टर बोले- बचा पाना मुश्किल | Man Burnt Alive A Girl When Failed To Commit Misdeed With Her

नहीं पूरी हुई हवस तो प्रापर्टी डिलर के बेटे ने किया युवती को आग के हवाले, डॉक्टर बोले- बचा पाना मुश्किल

नहीं पूरी हुई हवस तो प्रापर्टी डिलर के बेटे ने किया युवती को आग के हवाले, डॉक्टर बोले- बचा पाना मुश्किल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : December 9, 2019/8:36 am IST

बिहार: देश में महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में कई कड़े प्रावधानों के बावजूद ऐसे अपराधों पर लगाम लगने के बजाए लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजना महिलाओं से छेड़छाड़ और रेप की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही मामला बिहार के अहियापुर थाना अंतर्गत नजीरपुर गांव से सामने आया है। एक प्रापर्टी डिलर के बेटे ने युवती को हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया और मंशा पूरी नहीं होने पर आरोपी ने युवती पर मिट्टी तेल डालकर माचिस मार दी।

Read More: कांग्रेस ने ऐन वक्त पर बदले अपने कई वार्डो के उम्मीदवार, नए प्रत्याशियों को दिया बी फार्म, जानिए वजह

बताया गया कि इस घटना में पीड़िता 85 प्रतिशत झुलस गई है। पीड़िता को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, डॉक्टरों ने परिजनों ने स्पष्ट कह दिया है कि उसे बचा पाना मुश्किल है।

Read More: दरिंदे टीचर ने संबंध बनाने छात्राओं को दी धमकी, कहा- मान जाओ नहीं तो फेल कर दूंगा

पीड़ित की मां ने बताया कि आरोपी 3 साल से मेरी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहा था। हम 5 बार अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराने गए मगर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। छठ के दिन भी आरोपी ने घर में घुसकर युवती से छेड़खानी की थी, लेकिन इसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं की। आराेपी के डर से बेटी ने काेचिंग जाना भी छाेड़ दिया था।

Read More: शहर संग्राम: भाजपा-कांग्रेस और जेसीसी ने जमा किया बी फॉर्म

उन्होंने आगे बताया कि इस घटना के वक्त वह अपने ड्यूटी पर चली गई थी। इसी दौरान मेरी बेटी को अकेली पाकर आरोपी घर में घुस आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा, लेकिन जब मेरी बेटी ने विरोध किया तो आरोपी गुस्से में मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। वहीं, पीड़िता के भाई ने बताया कि किसी को शक न हो इसलिए आरोपी खुद पीड़िता को अस्पताल लेकर पहुंचा।

Read More: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, आज ही सी​रीज पर कब्जे की तैयारी