कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर से हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले आ रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं तो कर दें, लेकिन मैं कभी भी नागरिकता संशोधन कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी।
यह भी पढ़ें — CAA-NRC सोनिया गांधी का बड़ा बयान, कहा- मंत्री अमित शाह की हिम्मत न…
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर वे नागरिकता संशोधन कानून लागू करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें मेरी लाश से गुजरना होगा। सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि हमारा विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून केंद्र सरकार वापस नहीं ले लेगी।
यह भी पढ़ें — जामिया विवाद: प्रियंका गांधी सहित कांग्रेसी नेता इंडिया गेट के सड़क…
इसी मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद अब राज्य में बिगड़ी कानून व्यस्था को लेकर ममता बनर्जी सरकार से बुधवार तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें — होटल मालिक चला रहा था देह व्यापार, पकड़े गए 29 महिलाओं और 27 पुरुषो…
Kidnapping of Girl : सगाई के बाद युवती ने तोड़ी…
4 hours ago