कोलकाता: अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने शनिवार को टीमएसी का दामन थाम लिया है। टीएमसी की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी हमेशा से फाइटर रही हैं। यही नहीं कंधार विमान अपहरण कांड का जिक्र करते हुए सिन्हा ने कहा कि उस वक्त ममता बनर्जी ने यात्रियों को बचाने के लिए खुद को आतंकियों के समक्ष पेश करने की बात कही थी।
उन्होंने आगे कहा कि अटल जी के समय में बीजेपी आम सहमति पर यकीन करती थी लेकिन आज की सरकार सिर्फ कुचलने और जीतने पर भरोसा रखती है। अकाली दल, बीजेडी बीजेपी से अलग हो गए हैं। आज बीजेपी के साथ कौन खड़ा है? यशवंत सिन्हा ने आगे बताया, ‘ममता जी पर नंदीग्राम में जो हमला हुआ, वह टिपिंग पॉइंट था। तभी मैंने टीएमसी में शामिल होने और ममता जी को समर्थन देने का फैसला किया।’
बता दें कि यशवंत सिन्हा काफी समय से मोदी सरकार का विरोध करते रहे हैं। बीजेपी से उनकी नाराजगी रही है। टीएमसी पहले से ही बंगाल में मुश्किल में है क्योंकि बड़े नेता पार्टी से जा रहे हैं। ऐसे में यशवंत सिन्हा के टीएमसी में शामिल होने से पार्टी को मनोबल मिलेगा हालांकि जमीनी स्तर पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता नहीं पड़ेगा।
Read More: ब्राउन शुगर की तस्करी करते महिला सहित दो गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक का ड्रग्स जब्त
#WATCH | TMC Yashwant Sinha says, Mamata Banerjee wanted to offer herself as a hostage in exchange for passengers of the hijacked plane in ‘Kandahar incident’, for the country. pic.twitter.com/Pf1CBJGLyg
— ANI (@ANI) March 13, 2021
Rape News: जो सीखा रहा था हॉकी का गुर.. उसी…
51 mins ago