इस ड्रेस को पहनकर ट्रोल हो गई मलाइका, लोगों ने कहा 'कुछ तो उम्र का लिहाज करो' | Malaika got trolled wearing this dress, people said 'do something age wise'

इस ड्रेस को पहनकर ट्रोल हो गई मलाइका, लोगों ने कहा ‘कुछ तो उम्र का लिहाज करो’

इस ड्रेस को पहनकर ट्रोल हो गई मलाइका, लोगों ने कहा 'कुछ तो उम्र का लिहाज करो'

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 8:31 pm IST

नई दिल्ली। अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा अवेयर रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया में भी अपनी फिटनेस और मॉडलिंग से जुड़े वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बाद उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने खुद शेयर नहीं किया लेकिन वह चर्चा में जरूर है। वीडियो में दिख रहा है किे मलाइका जिम लुक में हैं। उन्होंने स्कीन कलर का बॉडीसूट पहना हुआ है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लड़के की लगाई क्लास, बोलीं- 5 ब्वॉयफ्रेंड रखना लड़की …

इस वीडियो में मलाइका अपनी कार से उतरकर जिम की तरफ बढ़ती हैं, तभी फोटोग्राफर्स उनसे फोटोज के लिए कहते हैं तो मलाइका पीछे मुड़कर पोज भी देती हैं। मलाइका की इन तस्वीरों पर लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि अब तक का सबसे खराब आउटफिट। तो एक ने लिखा सस्ती किम करदर्शियां, एक ने लिखा- बेशर्म, कुछ तो उम्र का लिहाज करो।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Spaceman take me up with you as there is a pandemic