भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ज्योतिरादिज्य सिंधिया के मंत्री बनाए जाने के बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बहुत जल्दी राहुल गांधी को याद आया कि बिना सिंधिया के मप्र में कांग्रेस शून्य है।
Read More News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सम्बद्ध विभागों के लि.
आगे कहा कि अगर मान लो समझ आ गया है तो राजस्थान में एक प्रयोग करें। वहां सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें। मंत्री मिश्रा ने पलटवार किया कि 2 साल में जो लोग कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष न बना सकें, अब वो CM बनाने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य को दूल्हा बनाकर पूरा चुनाव लड़ा था और जैसे ही सरकार बनी तो बुजुर्ग से भावरें कर दी।
Read More News: कांग्रेस विधायक से डेढ़ लाख की ठगी, चेक के जरिए तीन बार निकाले खाते से पैसे
कांग्रेस पर तंज सकते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 दिन में कर्जा माफ कर देंगे नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे, नहीं बदला तो हमने बदल दिया। अनुपूरक बजट पर कांग्रेस के आरोपों पर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तो यही कहेगी, लेकिन हमें उसकी चिंता नहीं। हमें तो चिंता है बाजार क्या कह रहा है।
Read More News: 14-15 मार्च को गोवा में शादी के बंधन में बंधेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए कौन है हसीना जिसके साथ लेंगे सात फेरे
मंत्री मिश्रा ने कहा कि कोरोनाकाल में बने इस बजट की हर कोई तारीफ कर रहा है। जब वो 370, न्यायालय, चुनाव आयोग,EVM की आलोचना कर सकते हैंं, तो हम क्या अपेक्षा करें। इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों पर गृहमंत्री ने चिंता जताई। कहा कि काफी चिंता का विषय है। सरकार कोरोना ने निपटने के लिए हर स्तर पर काम कर रही।CM लगातार बैठक कर रहे लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
Read More News: शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगा डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन