रविचंद्रन अश्विन ने पूछा- ‘Free Hit’ हो सकता है तो 'Free Ball' क्यों नहीं, क्रिकेट जगत में छिड़ी बहस, दिग्गजों ने कही ये बात... | ‘Make it a free ball:’ Ashwin’s tweet sparks off debate among former cricketers and experts

रविचंद्रन अश्विन ने पूछा- ‘Free Hit’ हो सकता है तो ‘Free Ball’ क्यों नहीं, क्रिकेट जगत में छिड़ी बहस, दिग्गजों ने कही ये बात…

रविचंद्रन अश्विन ने पूछा- ‘Free Hit’ हो सकता है तो 'Free Ball' क्यों नहीं, क्रिकेट जगत में छिड़ी बहस, दिग्गजों ने कही ये बात...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: August 24, 2020 1:24 pm IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सुझाव को लेकर एक बार फिर क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। दरअसल अश्विन ने ट्वीट कर सुझाव दिया है कि अगर दूसरी छोर का बल्लेबाज (नॉन स्ट्राइकर) गेंद फेंकने से पहले क्रीज से काफी आगे निकल जाए तो गेंदबाजों के लिए ‘फ्री बॉल’ जैसे नियम लागू करना चाहिए। वह हालांकि अपने रूख पर कायम है कि ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को आउट करना गलत नहीं है।

Read More: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गांधी, CWC की बैठक में फैसला

अश्विन के इस ट्वीट कर भारतीय विकेटकीपर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने रिट्वीट कर कहा है कि ‘मांकड़ रन आउट’ को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि नियमों के मुताबिक आउट होने के इस तरीके को ‘खेल भावना’ या ‘(वीनू) मांकड़’ के नाम से जोड़ना गलत है। वहीं, अश्विन ने कार्तिक की बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘गेंदबाज के लिए फ्री बॉल लागू करें। अगर बल्लेबाज इस तरह की गेंद पर आउट होता है तो बल्लेबाजी टीम के पांच रन काटे जाने चाहिए। अगर रोमांच बढ़ाने के लिए ‘फ्री हिट’ हो सकता है तो गेंदबाजों को भी एक मौका मिलना चाहिए।

Read More: कमलनाथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार, निर्दलीय विधायक ने की मांग

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन पिछली बार आईपीएल के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच में जोस बटलर को इस तरह से आउट किया था। इसके बाद अश्विन की खेल भावना को लेकर सवाल उठने लगे थे। अश्विन के हालांकि जो किया था वह नियमों के मुताबिक था, लेकिन उनकी नई आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने हाल में कहा था कि वह अश्विन से बात करेंगे और उन्हें बल्लेबाज को इस तरह से रन आउट नहीं करने के लिए कहेंगे।

Read More: कांग्रेस नेता ने खून से लिखा सोनिया गांधी को पत्र, कहा- राहुल गांधी को बनाया जाए पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष

 
Flowers