राजधानी के इस इलाके में हुई बड़ी चोरी, ऑफिस का ताला तोड़ 30 लाख नगदी ले उड़े चोर | Major theft took place in this area of ​​the capital, thieves broke the lock of office and took 30 lakh cash including cash box

राजधानी के इस इलाके में हुई बड़ी चोरी, ऑफिस का ताला तोड़ 30 लाख नगदी ले उड़े चोर

राजधानी के इस इलाके में हुई बड़ी चोरी, ऑफिस का ताला तोड़ 30 लाख नगदी ले उड़े चोर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: May 24, 2021 8:26 am IST

रायपुर। राजधानी में लॉकडाउन के बीच भी वारदातों को अंजाम देने में अपराधी सफल हो रहे हैं, इस बीच रायपुर के माना इलाके में 30 लाख की बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: एक और थप्पड़कांड! IAS मंजूषा विक्रांत राय ने दुकानदार को मारा थप्पड़, लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप

जानकारी के अनुसार एम एम फिश के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने केश पेटी समेत 30 लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर FSL, सायबर सेल और माना थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। और घटनास्थल का मुआयना कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  एक जून से शुरू होगा अनलॉक का सिलसिला, ​हफ्ते भर रहेगा सर्वे-समझाइश-…

माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि माना इलाके के एम. एम फिश कंपनी के ऑफिस से 30 लाख रुपए नकद की चोरी हुई है, फिश कंपनी के संचालक स्वप्न मंडल ने इसकी सूचना पुलिस को दी है, अज्ञात चोरों ने ऑफिस के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखें कैश पेटी से 30 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।

 
Flowers