भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जहां 9 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पी.नरहरि को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश तथा पदेन सचिव, मप्र शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विकास नरवाल, संचालाक जनसंपर्क, मप्र तथा कार्यपालक संचालक, मध्यप्रदेश का कार्यभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें — 14 साल की बच्ची से 27 साल के युवक के शादी की तैयारी, अचानक मंडप में पहुंच गए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और फिर…
वहीं चंद्रमौली शुक्ला को प्रबंध संचालक, औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर, कुमार पुरुषोत्तम को प्रबंध संचालक, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्दुत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मप्र ग्वालियर, स्वतंत्र कुमार सिंह संचालक नगर एवं ग्राम निवेश, अनय द्विवेदी प्रबंध संचालक, डी.पी आहूजा, आयुक्त उच्च शिक्षा मप्र, राघवेंद्र कुमार सिंह, आयुक्त वाणिज्यिक कर, इंदौर बनाए गए हैं। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें —नाव पलटने से मासूम सहित 3 लोग नदी में बहे, बाजार जाते समय हुआ हादसा