इंदौर। नारकोटिक्स विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, अजय और सुशांत नाम के दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से बरामद की गई ब्राउन शुगर की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ये दोनों सदस्य अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े हैं, इस गैंग का कलकत्ता से कनेक्शन है। एक आरोपी पहले भी ड्रग्स मामले में जेल जा चुका है, 20 साल की सजा में पेरोल पर बाहर आया था। इंदौर नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई में जब्त ब्राउन शुगर की इंटरनेश्लन कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है,
ये भी पढ़ें:चोर जरा हटके! सुपर बाजार से 65 हजार रुपए का सामान औ…
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
21 hours ago