रायपुर। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में दो दिन पहले हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। भाटपाड़ा में हिंसा के आरोप में संदेह के आधार पर अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: महापौर प्रमोद दुबे ने बुलाई मेयर इन काउंसिल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
वहीं भाटपाड़ा से 60 बम के साथ 8 और को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान चलाकर कांकीनाड़ा इलाके से पुलिस ने 60 बम बरामद किया है।
ये भी पढ़ें: 8 जुलाई तक स्कूल प्रवेश उत्सव का आयोजन, आसपास के बच्चों को
बता दे कि 22 जून को पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल के जाने के बाद बम फेंके गए, साथ ही भाटपाड़ा में फिर से झड़पें हुई। आखिरकार हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी थी।