भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। विसर्जन के दौरान अचानक नाव पलटने से 17 लोग तालाब में डूब गए हैं। जिनमें 11 लोगों का शव निकाल लिया गया है।वहीं अन्य की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान पहले भाजपा नेताओं ने SI को पीटा, फिर पुलिसकर्मियों ने
बता दे कि गणेश विसर्जन के लिए सभी भक्त खटलापुरा घाट पर पहुंचे थे। जहां विसर्जन के दौरान ये बड़ा हादसा हो गया है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस नगर निगम में गोताखोरों की टीम मौजूद है। इसके साथ ही कमिश्नर, IG, कलेक्टर, DIG भी मौके पर पहुंच गए हैं।
लिहाजा एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। विसर्जन के लिए गए लोगों से भरी दोनों नाव पलट गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव में कुल 17 लोग सवार थे। सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हालांकि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है, इसका पता अब तक नहीं चला है,