राजधानी में जर्जर पानी टंकी तोड़ते समय बड़ा हादसा, 1 मजदूर की मौत, महापौर ने की 1 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा | Major accident, 1 laborer died while breaking a dilapidated water tank in the capital, the mayor announced compensation of Rs 1 lakh

राजधानी में जर्जर पानी टंकी तोड़ते समय बड़ा हादसा, 1 मजदूर की मौत, महापौर ने की 1 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

राजधानी में जर्जर पानी टंकी तोड़ते समय बड़ा हादसा, 1 मजदूर की मौत, महापौर ने की 1 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: June 6, 2020 2:23 pm IST

रायपुर। राजधानी के भाठागांव चिरापारा में पुरानी जर्जर टंकी तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया, इस दुर्घटना में जहां तीन मजदूरों के दब गए वहीं एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर संतोष साहू की उम्र 42 साल बताई जा रही है जो लालपुर का रहने वाला था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ नगर निगम पुलिस मौके पर पहुंचे और करीब ढाई घंटे मशक्कत के बाद मजदूर के शव को बाहर निकाला जा सका।

ये भी पढ़ें: किसान कल्याण योजनाओं में लापरवाही पड़ी भारी, दो कृषि अधिकारी निलंबित 5 की वेतन वृद्धि रोकने आदेश

इधर महापौर का कहना है कि जिस तरह काम करवाया जा रहा था, निश्चित तौर पर ठेकेदार की गलती लग रही है, ठेकेदार पर एफआईआर करवाने के साथ-साथ मजदूर के परिवार को एक लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना ने ले ली पूर्व फुटबॉलर की जान, ​परिवार के 5 …

बता दें यह पानी टंकी पिछले 10 साल से बंद थी जिसे तोड़ने का काम पिछले 10 दिन पहले मारुति एंड कंपनी को दिया गया था।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 30 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल, राज्य सरका…

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers