धमतरी। देश में लॉक डाउन की वजह से सभी शराब दुकाने बंद है। जिसके चलते अब ग्रामीण अंचल के आदिवासी इलाकों में महुआ शराब की ब्रिकी हो रही है। धमतरी के आदिवासी कमार डेरा में महुआ शराब की खूब बिक्री की शिकायत मिलने के बाद यहां पुलिस की टीम ने दबिश देकर इसका खुलासा किया है।
Read More News: सोनिया गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, बोली ‘अनियोजित लॉकडाउन से परेशान हुए
महुआ शराब प्रेमियों की भीड़ सुबह से ही कमार डेरा में रहती है गुरूवार को मगरलोड पुलिस टीम और बेलोरा के 20 सदस्य महिला कमांडो की महिलाओं के साथ मिलकर जंगल मे छापेमारी कार्रवाई की।
Read More News: फिगर के साथ बेसन के लड्डू बनाने में व्यस्त हैं मलाइका अरोड़ा, देखें फिटनेस क्वीन का जुदा अंदाज
जिसमें कमार डेरा के जंगल की नहर के पास 10 किविंटल महुआ लहान और महुआ शराब बनाने की बर्तन जिमसें 8 नग टीन, 7 नग बड़े ड्रम, 10 नग छोटे ड्रम को लावारिस स्थिति में मिला। पुलिस ने महुआ लहान को नष्ट किया। बर्तनों को थाना में लाया गया और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
Read More News: कोरोना वायरस: मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान- चर्चा में पीएम मोदी ने कहा- दिवाली तक सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना है…