महासमुंद: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन करने का ऐलान किया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जिला प्रशासन ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को पेट्रोल डीजल देने पाबंदी लगा दी है। जारी निर्देश के अनुसार सिर्फ नुमति प्राप्त मालवाहक वाहनों एवं आवश्यक सेवा में लगे वाहनों को पेट्रोल दिया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आदेश जारी कर दिया है। हालांकि जरूरी होने पर पर प्रशासन की अनुमति लेने के बाद पेट्रोल डीजल लिया जा सकेगा।
Read More: गैस सिलेंडर लेने उमड़ पड़ी ऐसी भीड़, कि तार-तार हो गए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम
वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है, जिनमें कि आज इंदौर में नए 5 मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में 1 मरीज की मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में आज फिर से तीन नए मामले आए हैं जिसके बाद छत्तीसगढ़ में अब कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या 3 से बढ़कर 6 हो गई है। जिसमें से राजधानी रायपुर में तीन मरीज है इनके अलावा राजनांदगांव, भिलाई और बिलासपुर में प्रत्येक जगह एक एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Follow us on your favorite platform: