मुंबई: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से यहां के नियमों में परिवर्तन हो गया है। इसी के तहत अब भारत को कोई भी नागरिक जम्मू—कश्मीर में जमीन खरीद सकता है। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां सरकार महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के दो टूरिस्ट रिजॉर्ट खोले जाएंगे। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के मुताबिक जम्मू में पहलगाम और लद्दाख में अगले 15 दिन में जगह को लेकर सर्वे किया जाएगा।
फिलहाल महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने कश्मीर में रिजॉर्ट के लिए 1-1 करोड़ का प्रावधान किया है। बता दें कि महाराष्ट्र पहला राज्य होगा जो जम्मू कश्मीर में रिजॉर्ट बनाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि कश्मीर में रिजॉर्ट बनने से अमरनाथ और वैष्णो देवी जाने वाले पर्यटकों को भी फायदा मिलेगा।
ज्ञात हो कि जब मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया था, उसी दौरान ही महाराष्ट्र सरकार ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि महाराष्ट्र सरकार कश्मीर में रिजॉर्ट खोलेगी। महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन विभाग ने घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में महाराष्ट्र टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमटीडीसी) के रिजॉर्ट खोलेगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_6IqtxuFfj8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>