महाराष्ट्र में महाभारत :  जब शरद पवार को है 53 विधायकों का साथ, तो अजित को क्यों मनाया जा रहा है? | Maharashtra Government Formation : NCP leader Dilip Walse Patil, Chhagan Bhujbal meet Ajit Pawar at the latter's residence

महाराष्ट्र में महाभारत :  जब शरद पवार को है 53 विधायकों का साथ, तो अजित को क्यों मनाया जा रहा है?

महाराष्ट्र में महाभारत :  जब शरद पवार को है 53 विधायकों का साथ, तो अजित को क्यों मनाया जा रहा है?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: November 25, 2019 12:03 pm IST

नई दिल्ली | महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर देश की सुप्रीम अदालत कल सुबह 10.30 बजे अपना फैसला सुनाएगी, लेकिन इस बीच कहीं विधायकों की चौकिदारी की जा रही है, तो कही नेताओं को मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मैं ही NCP हूं। अजित पवार की तरफ से पेश मनिंदर सिंह ने सुनवाई के दौरान कहा कि मैं ही एनसीपी हूं। जी हां, मैं ही एनसीपी हूं और मैं ही नेता हूं। लेकिन दूसरी तरफ से पार्टी सुप्रीमो शरद पवार कह रहे हैं कि NCP के सारे विधायक उनके साथ हैं, और अजित पवार भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। लेकिन जब अजित पवार भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, तो उन्हें मनाया क्यों जा रहा है।

Read More News:तीन सचिव का ट्रांसफर, जागेश्वर कुमार कौशल को पाठ्य पुस्तक निगम का अ…

दरसअल, अब सवाल ये उठा रहा है कि जब 53 विधायक शरद पवार के साथ हैं, और राज्यपाल को सौंपे गए पत्र में 51 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। तो सुबह से अजित पवार को मनाया क्यों जा रहा है। बता दें कि आज सुबह से अजित पवार को मनाने की हर कोशिश की जा रही है। सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल अजित पवार को मनाने आए थे और बाद में विधायक दल के नए नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल और दिलीप वालसे  अजित पवार से मिलने गए | सुत्रों के अनुसार अजित पवार को वापस लाने के लिए एनसीपी-शिवसेना ढाई-ढाई साल सरकार चलाने के लिए तैयार हो गई हैं।

Read More News: 1 टीआई समेत 9 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में दी जानकारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/GYqMCBmlN-o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers