ज्योतिरादित्य सिंधिया के अच्छे स्वास्थ के लिए समर्थकों ने किया महामृत्युंजय जाप और हवन | Mahamrityunjaya Chanting and Havan for Good Health of Jyotiraditya Scindia in Bhopal

ज्योतिरादित्य सिंधिया के अच्छे स्वास्थ के लिए समर्थकों ने किया महामृत्युंजय जाप और हवन

ज्योतिरादित्य सिंधिया के अच्छे स्वास्थ के लिए समर्थकों ने किया महामृत्युंजय जाप और हवन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: June 15, 2020 1:20 pm IST

भोपाल: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी सिंधिया के कोरोना संक्रमित होने के बाद से जल्द ही दोनों के स्वस्थ होने के लिए पूरे देश से कामनाएं की जा रही है। इसी कड़ी में सिंधिया समर्थकों ने उनके अच्छे स्वास्थ के लिए भोपाल में महामृत्युंजय जाप के साथ हवन किया है। 

Read More: सरकारी कर्मचारियों को फिर लगा झटका, सैलरी बढ़ोतरी पर सरकार ने जारी किया नया आदेश… देखिए

वहीं बीते दिनों मुरैना। जिले के विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर पर सिंधिया परिवार के पुजारी द्वारा परिवार की सुख समद्धि और अच्छे स्वास्थ के लिए पूजा अर्चना परिवार किया गया था। इस पूजा में सिंधिया परिवार के करीबी दो सदस्य भी शामिल हुए थे। शनि मंदिर में की जा रही इस हवन-पूजा में महाराजा और महारानी की पर्चियां भी शामिल की गई थी।

Read More; शादी की खुशी में दूल्हे से हो गई ये भूल, बारात रोक निगम ने काटा इतने हजार का चालान और..

 
Flowers