भोपाल। होली की रंग-अबीर के बीच मध्य प्रदेश में सियासी हुड़दंग मचा हुआ। कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर हलचले और तेज कर दी है। खबर है कि आज शाम ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इधर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, लाखन सिंह यादव, बाला बच्चन, सुखदेव पांसेसीएम हाउस पहुंचना शुरू हो गया है।
सीएम हाउस में बड़ी हलचल,मंत्रियों का सीएम हाउस पहुंचना शुरू, जीतू पटवारी, लाखन सिंह यादव, बाला बच्चन, सुखदेव पांसे पहुंचे सीएम हाउस @INCMP #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshCrisis @OfficeOfKNath @jitupatwari pic.twitter.com/Y8zHsygjRg
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2020
Read More News: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद, आज
बताते चले कि सोमवार को सिंधिया के 17 कांग्रेस विधायक समर्थक बेंगलुरु चले गए। इधर नाराज कमलनाथ के मंत्रियों ने अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया। 17 कांग्रेस विधायकों में से प्रदेश के 6 पूर्व मंत्री भी शामिल है। इसकी खबर मिलते ही सरकार के मंत्रियों ने मंत्रीमंडल के पुनर्गठन की मांग की, जिसके बाद सभी ने सीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस कर सकती है बड़ी कार्रवाई : सूत्र @INCMP #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshCrisis @OfficeOfKNath @JM_Scindia pic.twitter.com/SDtXxCsC38
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2020
Read More News: होली पर बुजुर्ग बन गए बच्चे, सूखी होली की थीम ने युवाओं को भी किया झूमने पर मजबू
अटकलें हुई तेज क्या गिर जाएगी कमलनाथ सरकार!
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगावती तेवर सामने आने के बाद अब अटकलें तेज हो गई है कि क्या कमलाथ सरकार गिर जाएगी। बता दें कि नाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया गृहमंत्री अमित शाह के साथ पीएम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी से कई अहम चर्चा की है। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश में तख्तापलट होना तय है। इस बीच सिंधिया समर्थकों का कहना है कि बीजेपी राज्यसभा का प्रत्याशी बनाई जा सकती है।
Read More News: सोनिया गांधी से मिले सिंधिया, कार्यकारी अध्यक्ष ने किया बड़ा दावा
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी नेताओं की बैठक
बैठक में शिवराज सिंह चौहान,प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा मौजूद
प्रभारी विनय सहस्त्रबुध्दे भी बैठक में मौजूद@ChouhanShivraj @vdsharmabjp @vinay1011 #MadhyaPradeshCrisis #MadhyaPradesh pic.twitter.com/cSURbP7SnI— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2020
ऐसा है मध्य प्रदेश का सियासी गणित
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। यहां 2 विधायकों का निधन हो गया है। इस तरह से विधानसभा की मौजूदा शक्ति 228 हो गई है. कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं. जबकि सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 115 है. कांग्रेस को 4 निर्दलीय, 2 बहुजन समाज पार्टी और एक समाजवादी पार्टी विधायक का समर्थन हासिल है। इस तरह कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है. जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं।
Read More News: माधवराव सिंधिया की 75 वी जयंती, मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल के बीच बीजेपी विधायकों ने दी सिंधिया को श्रद्धांजलि