मध्यप्रदेश उपचुनाव : केंद्रीय मंत्री ने पहले से अधिक समर्थन का किया दावा, कहा- कांग्रेस हारती है तो EVM पर दोष मढ़ देती है | Madhya Pradesh by-election: Union minister claims more support than before Said- Congress loses blame on EVMs

मध्यप्रदेश उपचुनाव : केंद्रीय मंत्री ने पहले से अधिक समर्थन का किया दावा, कहा- कांग्रेस हारती है तो EVM पर दोष मढ़ देती है

मध्यप्रदेश उपचुनाव : केंद्रीय मंत्री ने पहले से अधिक समर्थन का किया दावा, कहा- कांग्रेस हारती है तो EVM पर दोष मढ़ देती है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: October 31, 2020 9:20 am IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आईबीसी24 से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को पहले से अधिक समर्थन मिल रहा है, बहुत अच्छा माहौल है, उसका फायदा बीजेपी को मिलेगा। यह बात सही है, अब हल्की बयानबाजी की राजनीति होने लगी है, यह नहीं होना चाहिए, मान मर्यादा का पालन होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- महर्षि वाल्मीकि के विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे- प्…

वहीं नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस दिवालिया हो गई है, ना नेतृत्व बचा है, ना विचार, न सिद्धांत ना पूर्वजों की प्रेरणा, सरकार में रहे तो कोई उपलब्धि नहीं थी, बीजेपी के पास उपलब्धि है, ऐसे में वह मिथ्या आरोप लगा रहे हैं, जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका नुकसान कांग्रेस को होगा।

ये भी पढ़ें- माओवादियों के साथ मुठभेड़, IED विस्फोट के बाद फायरिंग में दो जवान घ…

तोमर ने कहा कि कांग्रेस की स्टाइल बन गई है, हार गए तो ईवीएम में गड़बड़ी, अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ देना। तोमर ने कहा कि बीजेपी अधिकारियों की दया पर निर्भर नहीं है। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर रोड शो पर बोलें कि 10:00 बजे रोड शो बंद कर दिया था, पैदल पैदल चल रहे थे, ध्वनि विस्तारक यंत्र बंद कर दिए थे, इसलिए कोई उल्लंघन नहीं हुआ।