मध्यप्रदेश उपचुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस छोड़ कर आए महेंद्र बौद्ध को मिला टिकट | Madhya Pradesh by-election: Bahujan Samaj Party released list of 10 candidates, Mahendra Buddhist got ticket after leaving Congress

मध्यप्रदेश उपचुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस छोड़ कर आए महेंद्र बौद्ध को मिला टिकट

मध्यप्रदेश उपचुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस छोड़ कर आए महेंद्र बौद्ध को मिला टिकट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: October 2, 2020 11:15 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आज जारी की गई सूची में कांग्रेस छोड़ बीएसपी में शामिल होने वाले महेंद्र बौध्द को टिकट दिया गया है। वहीं इंजीनियर पूरन सिंह अहिरवार को सांची से टिकट मिला है।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- माताओं-बहनों के सम्मान को क्षति पहु…

इनके अलावा ग्वालियर से हरपाल मांझी, ग्वालियर पूर्व से महेश बघेल को टिकट मिला है, विक्रम सिंह गहलोत को सांवेर से टिकट, रमेश डाबर को बमौरी से टिकट, शंकरलाल चौहान को सुवासरा से टिकट, जीतेंद्र वासिन्दे को मांधाता से टिकट, गोपाल सिंह भिलाला को व्यावरा से टिकट और गजेंद्र बंजारिया को आगर से बीएसपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें: कोविड-19 पर नियंत्रण के प्रयास जारी रखे जाएं: योगी