मध्यप्रदेश की बस आगरा में हाईजैक, 34 यात्रियों सहित बस को ले गए हथियारबंद बदमाश | Madhya Pradesh bus hijacked in Agra

मध्यप्रदेश की बस आगरा में हाईजैक, 34 यात्रियों सहित बस को ले गए हथियारबंद बदमाश

मध्यप्रदेश की बस आगरा में हाईजैक, 34 यात्रियों सहित बस को ले गए हथियारबंद बदमाश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: August 19, 2020 5:25 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की बस को यूपी के आगरा के मलपुरा में हाइजैक कर लिया है। बताया जा रहा है हथियारों से लैस बदमाशों ने बस को आगरा में हाइजैक किया है।

मध्यप्रदेश की बस यूपी में हाईजैक

मध्यप्रदेश की बस यूपी में हाईजैक

Posted by IBC24 on Tuesday, August 18, 2020

 

पढ़ें- युवती के पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, परिजनों पर म..

चालक और परिचालक को उतारकर बस ले गए बदमाश। बस में 34 यात्री सवार थे। फाइनेंस कर्मी बताकर बदमाशों ने बस को रुकवाया था। गुरुग्राम से मध्यप्रदेश के लिए आ रही थी बस। 

पढ़ें- 64,531 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या, 27 लाख 67 हजार के पार, 1092 ने तोड़ा दम

बस हाईजैक की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही एक प्राइवेट बस को हाईजैक किया गया है। ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बस को अज्ञात जगह ले गए हैं। बस में कुल 34 यात्री सवार हैं। बस के ड्राइवर और पुलिस फाइनेंस कंपनी का नाम ले रहे हैं। दोनों का कहना है कि इसी फाइनेंस कंपनी के लोग जायलो एसयूवी से आए और बस ले गए। 

 

 

 

 
Flowers