भोपाल, मध्यप्रदेश। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में पेश किए गए आज के बजट में सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए 15 हजार 622 करोड़ का प्रावधान रखा। बेहतर स्कूलिंग, सर्वसुविधायुक्त स्कूल, कुपोषण मुक्ति के लिए पहल और मेडिकल एजुकेशन का विस्तार। ये खास बातें बजट में देखने को मिली हैं।
पढ़ें- मध्यप्रदेश बजट 2021: शिवराज सरकार का बजट झूठ का पुल…
मध्यप्रदेश सरकार के बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास फोकस किया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए शिक्षा पर जोर देकर कहा कि आज की आवश्यकता है कि हमारे विद्यालयों में सर्व सुविधायुक्त अधोसंरचना हो और पर्याप्त व दक्ष शिक्षक हों…
– 2021-22 में लगभग 24 हजार 200 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती
– स्कूलों के विकास के लिए CM राइज योजना
– CM राइज योजना के तहत 9200 स्कूलों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा
– हर बसाहट के 15 किमी के अंदर होगा स्कूल
– स्कूलों के विद्युतीकरण, संधारण और फर्नीचर प्रदान करने के लिए 319 करोड़ रुपए
– 24 कन्या परिसर और 4 गुरुकुलम आवासीय विद्यालय होंगे अपग्रेड
– CBSE मापदंड के अनुसार अपग्रेड होंगे ज्ञानोदय विद्यालय
– सरकारी कॉलेजों का इंफ्रास्ट्रक्चर बजट हुआ दोगुना
– जबलपुर में नए क्षेत्रीय विज्ञान उप-केंद्र की होगी स्थापना
– 2021-22 में बनेंगे एक हजार आंगनबाड़ी भवन
पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा: CM भूपेश ने बताया अब तक 276 अधि…
वित्त मंत्री ने सदन में कहा कि उच्च शिक्षा में बेहतरी के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है
– मेडिकल कॉलेज की 2035 सीटों को बढ़ाकर 3250 करने का लक्ष्य
– 390 बीएससी नर्सिंग सीटों को बढ़ाकर 810 किया जाएगा
– 50 एमएससी नर्सिंग सीटों को बढ़ाकर 320 किया जाएगा
– 9 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव
– श्योपुर, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
– नीमच, मंदसौर, दमोह, छतरपुर और सिवनी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
– जबलपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट जल्द होगा शुरू
– भोपाल, इंदौर और रीवा में कैंसर के इलाज के लिए खुलेंगे कॉलेज
– ग्वालियर में टर्शरी कैंसर केयर जल्द होगा शुरू
– गैस पीड़ितों को फिर से हर महीने मिलेगी पेंशन
पढ़ें- देश की जनता कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार के अला…
स्वास्थ्य प्रबंधन की पहली सफलता है कुपोषण मुक्ति, जिसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। वित्त मंत्री ने खासतौर पर पोषण मटका कार्यक्रम का जिक्र किया। साथ ही मिशन निरामय पर जोर दिया।
पढ़ें- मध्यप्रदेश बजट 2021: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के…
चार स्तंभों पर आधारित MP के बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तंभ काफी मजबूती से पेश किया गया है। इसमें बच्चों, बूढ़ों के स्वास्थ्य की चिंता है, महिलाओं के पोषण की चिंता है। युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने की ओर प्रयास का दर्शन भी है। अब देखना है कि बजट की ये बातें धरातल पर किस रुप में और कब तक आती हैं।