भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने से पहले मंत्री ने अपने निवास में पूजा अर्चना की। पूजा के बाद मंत्री सुबह 9 बजे विधानसभा के लिए रवाना होंगे। वहीं सुबह 10 बजे विधानसभा परिसर में शिवराज कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी। जिसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे।
Read More News: बजट ब्रह्मास्त्र! राज्य की तरक्की के लिए भूपेश सरकार के बजट की क्या अहमियत है?
बता दें कि शिवराज सरकार का यह बजट आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर होगा। वहीं पहली बार सदन में पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। बजट पर आगामी नगरीय निकाय चुनाव की छाप दिख सकती है। सरकार शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाएं कर सकती है। जिसमें 102 रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का प्रावधान किया जा सकता है।
Read More News: विधायक दल की बैठक में भाजपा ने बनाई बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति, नेता
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में करीब 2 लाख 40 हजार करोड़ का अनुमानित बजट पेश करेंगे। जिसमें किसानों के लिए अलग-अलग योजनाओं के तहत करीब 30 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा हो सकती है। बजट में कोई नया कर लगाने की संभावना बेहद कम है।
कोरोना के चलते स्वास्थ्य सेक्टर के लिए खास प्रावधान हो सकते है। इसके अलावा शिक्षा और रोजगार के लिए भी भारी भरकम प्रावधान किए जा सकते है। जल मिशन भी सरकार की प्राथमिकता में है। बजट में चंबल एक्सप्रेस वे और इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर प्रावधान की घोषणा हो सकती है।
Read More News: बच्चे पैदा करें आप और खर्च उठाए सरकार…भाजपा विधायक ने महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी, वीडियो