रसोई गैस के दामों में इजाफा, एक महीने में तीसरी बार बढ़े दाम, गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 800 रु के करीब, कांग्रेस ने बोला हमला | LPG prices increased again Prices raised for the third time in a month The price of non-subsidized cylinders is close to Rs 800.

रसोई गैस के दामों में इजाफा, एक महीने में तीसरी बार बढ़े दाम, गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 800 रु के करीब, कांग्रेस ने बोला हमला

रसोई गैस के दामों में इजाफा, एक महीने में तीसरी बार बढ़े दाम, गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 800 रु के करीब, कांग्रेस ने बोला हमला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: February 25, 2021 9:06 am IST

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों में एक बार फिर से इजाफा किया है। एक महीने में LPG के दामों में तीसरी बार इजाफा हुआ है। इससे पहले 4 फरवरी को गैस के दामों में 25 रुपए बढ़ाए गए थे। 15 फरवरी को एक बार फिर रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए 50 रुपए बढ़ाए गए थे और अब फरवरी महीने में ही तीसरी बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ाई गई हैं। बीते तीन महीने में सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

वही एक माह में तीसरी बार एलपीजी के दाम बढ़ाए जाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। 

ये भी पढ़ें- तेंदुए का क्रूरता से शिकार, दोनों पंजे काटे, दांत और मूंछ के बाल भी उखाड़े, शव देख ग्रामीणों के

बता दें कि इस बढ़ोतरी के अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रु से बढ़कर 794 रुपए हो गई है। बढ़े हुए दाम 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं।

इससे पहले दिसंबर 2020 में 2 बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ाई गईं थी। पहली बार 1 दिसंबर 2020 को रसोई गैस के दामों को 594 रु से बढ़ाकर 644 रुपए किया गया था और फिर 15 दिसंबर को एक बार फिर रसोई गैस की कीमतों को 644 रुपए से बढ़ाकर 694 रु किया गया था।

ये भी पढ़ें- विधानसभा का बजट सत्र: प्रश्नकाल काल में उठा अवैध उत्खनन का मामला, सीधी बस

नया साल शुरु होने पर पहले महीने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) की कीमत 694 रु थी, 4 फरवरी को रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया, जिसकी वजह से रसोई गैस की कीमत 719 रुपए हो गई, फिर 10 दिन बाद ही फरवरी महीने में दूसरी बार इसके दामों में 50 रु बढ़ाए गए और आज तीसरी बार 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद सिलेंडर के दाम बढ़कर 794 रु हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बजट 2021: CM भूपेश बघेल विधानसभा बजट सत्र में शिरकत करेंग..

बता दें कि देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रु को पार कर गई हैं, पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी आसमान छू रही है।