नई दिल्ली। आज से देशभर में अनलॉक 1.0 लागू हो गया है। वहीं इसके पहले दिन ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आज से रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज से 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं।
Read More News: देश में 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरु, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से गुजरेंगी ट्रेन, यात्रा के
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। जिसके बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया है। वहीं अब इसकी कीमत 593 रुपए हो गई है, जो पहले 581.50 रुपए थी। कोलकाता में इसका दाम 584.50 रुपए से बढ़कर 616 रुपए हो गया है, मुंबई में यह 579 रुपए से बढ़कर 590.50 रुपए हो गया है। वहीं चेन्नई में यह पहले 569.50 रुपये का था, जो आज से 606.50 रुपये का हो गया है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है।
Read More News: छत्तीसगढ़ में 3 नए कोरोना मरीज मिले, राजनांदगांव-दुर्ग-महासमुंद में मिला एक-एक
इसके अलावा 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर 110 रुपए महंगा हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 1139.50 रुपए हो गई है, जो पहले 1029.50 रुपए थी। कोलकाता में इसका दाम 1086 रुपए से बढ़कर 1139.50 रुपए हो गया है, मुंबई में यह 978 रुपए से बढ़कर 1087.50 रुपए हो गया है। वहीं चेन्नई में यह पहले 1144.50 रुपए का था, जो आज से 1254 रुपए का हो गया है।
Read More News: लॉकडाउन- 5 में प्रदेश सरकार ने दी बड़ी रियायतें, बिजली बिल आधा, राज्य में आवागमन के लि
हायर को इस साल एक अरब डॉलर की कंपनी बनने…
1 hour ago